Bap News: सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोकरण व नाचना में कोरोना संक्रमण मरीज सामने आते ही जिले की सीमा सील कर दी गई थी। इनमें एक चैक पोस्ट भ...
Bap News: सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोकरण व नाचना में कोरोना संक्रमण मरीज सामने आते ही जिले की सीमा सील कर दी गई थी। इनमें एक चैक पोस्ट भड़ला तिराहे पर बनाई हुई हैं। जिस पर पुलिस जवानों के साथ शिक्षक तैनात हैं। इधर, मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी हैं।
सूर्य के तैवर दिखाने से दिन में पारा चढ़ने लगा हैं। चिलचिलाती धूप में दाेपहर बाद खड़ रहना मुश्किल हाे रहा हैं। साथ ही हवा भी गर्म होने लगी हैं। बढ़ती गर्मी के बीच भड़ला तिराहा चैक पोस्ट पर पुलिस कार्मिकों के साथ साथ शिक्षक भी कंधे से कंधा मिलाकर देश सेवा में तैनात हैं। चैक पोस्ट प्रभारी भजनलाल ने बताया कि 23 मार्च से बनाई गई चैक पोस्ट पर लगातार 7 शिक्षक व 4 पुलिस जवान पूर्ण मनोयाेग व निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। आमजन को लॉक डाउन के नियमों की प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। प्रधानाचार्य सुमेरसिंह इसमें खूब सहयोग कर रहे हैं। यहां पर तीन पारियों में 2-2 शिक्षक व एक प्रभारी शिक्षक कार्यरत हैं। चैक पोस्ट का बाप उपखंड अधिकारी महावीरसिंह द्वारा निरीक्षण भी किया गया। थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित भी समस समय पर इसका अवलोकन कर रहे हैं।