Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को भगवान परशुराम जयंती पर हवन एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजित हुए। इस दौरान कस्बें के शिवसर तालाब ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को भगवान परशुराम जयंती पर हवन एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजित हुए। इस दौरान कस्बें के शिवसर तालाब पर स्थित राज राजेश्वर भगवान परशुराम मन्दिर परिसर में परशुराम जन्मोत्सव एवं आखातीज के अवसर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय हैं कि परशुराम जयंती पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा फलोदी में प्रति वर्ष
शोभायात्रा, पूजन, हवन आदि का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार देश में कोरोना वायरस के कारण लागू किये गये लॉकडाउन में लोगों ने अपने- अपने घरों में ही रहकर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की, वही परशुराम स्मारक समिति फलोदी के संयोजक केके थानवी के संयोजन में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुये मंदिर में पूजन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज सेवी कृष्ण कुमार थानवी ने मुम्बई से अपने निवास स्थान पर से ही ऑनलाईन प्रक्रिया से फलोदी स्थित भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की। शिवसर तालाब पर मन्दिर परिसर में रविवार को आयोजित हुये पूजन-हवन कार्य के लिए बालमुकंद जोशी, रमेश थानवी, राजेश बोहरा, चिरंजीव बोहरा, जगदीश गज्जा आदि उपस्थित रहे।
(Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट)
(Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट)