Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप के बाद फलोदी प्रशासन ने भी पोकरण से आने वाले कच्चे पक्के रास्ते किए सील

Bap News: बाप व फलोदी उपखण्ड के नजदीकी क्षेत्र पोकरण में कोरोना रोगियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां भी प्रशासन सतर्क हो ...



Bap News: बाप व फलोदी उपखण्ड के नजदीकी क्षेत्र पोकरण में कोरोना रोगियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए यहां भी प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके लिए पोकरण से फलोदी आने-जाने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्ते सील करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी बीच लॉकडाउन के 18वें दिन भी लोग अपने घरों में कैद रहे। जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। उपखण्ड अधिकारी यशपाल आहूजा ने पुलिस उप अधीक्षक को भेजे पत्र में पोकरण से फलोदी आने-जाने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्ते सील करने एवं इन रास्तों पर विशेष अनुज्ञा धारक वाहनों को ही प्रवेश देने, तथा जिन परिवारों के रिश्तेदार पोकरण में निवास करते हैं उन्हें लॉकडाउन की पालना में अपने घरों तक सीमित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। पोकरण व नाचना से बाप की तरफ आने वाले मार्ग भी दो दिन पहले ही बाप पुलिस ने बंद कर दिए थे। बाप में भी प्रशासन के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सर्तक हैं।