Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा फलोदी बैनर तले विधुतकर्मियों ने काली पट्...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जिला शाखा फलोदी बैनर तले विधुतकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार से विधुतकर्मियो का वेतन स्थगित नही करने एवं संकट की इस घड़ी में भी बराबर ड्यूटी दे रहे विधुतकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा सुरक्षा कवर देने की मांग की है।संगठन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर हुये इस विरोध प्रदर्शन में अभियंता एवं कर्मचारी दोनों ही शामिल हुये तथा कार्य करते हुए हाथो पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं विधुतकर्मियों को कोरोना वाॅरियर्स का दर्जा देने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष राजूराम माचरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के स्थाई तथा संविदा कर्मचारियों के लिये कोरोना संक्रमण की स्थिति में 50 लाख रूपये का बीमा देने की घोषणा की गई है तथा इनको वेतन स्थगन आदेश से भी मुक्त रखा गया है, लेकिन विधुत विभाग जो कि अति आवश्यक सेवाओ में होने के बावजूद भी इस कोरोना काल में माह मार्च-2020 के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित करना विधुत निगमों के हजारों कर्मचारियो, अभियंताओ तथा अधिकारियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है, जबकि पूरे राजस्थान में लाॅकडाउन के दौरान कई तकनीकी कर्मचारी दुर्घटनाओं एवं हादसों का शिकार हो गये है,इसके बावजूद इन कर्मचारियो को 50 लाख रूपए के बीमा पाॅलिसी का लाभ नहीं मिलना दुखद है। विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजूराम माचरा,सत्यनारायण दवे, कनिष्ठ अभियंता प्रेमराज जांगिड़, देवीसिंह भाटी,वासुदेव, अमृताराम, सवाई सिंह, भगवानाराम, मनोज मीणा, गणेश, कैलाश, बलराम आदि शामिल थे।
(Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल फलोदी की रिपोर्ट)
(Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल फलोदी की रिपोर्ट)