Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महिला की संदिग्ध मौत, जांच रिपोर्ट के बाद परिजनों को मिलेगा शव

मृतका सहित उसके पति व नणदोई के लिए सैंपल,                                             Bap News:   नेवा कानासर निवासी एक विवाहिता की र...



मृतका सहित उसके पति व नणदोई के लिए सैंपल,                                            
Bap News: नेवा कानासर निवासी एक विवाहिता की रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के पति व नणदोई लॉक डाउन के बाद अहमदाबाद से लौटे थे। इसको देखते हुए चिकित्सा विभाग ने मृतका, उसके पति व नणदोई का सेंपल लिया हैं। जांच रिर्पोर्ट आने तक शव माेचरी में ही रहेगा। पति व नणदोई को भी बाप स्थित वेलनेस सेंटर भेज दिया गया हंै।
. मोचरी के बाहर मेडिकल टीम, जिसने जांच के लिए मृतका का लिया सेंपल
बीसीएमओ डॉ. दॉऊलाल चौहार ने बताया कि नेवा कानासर निवासी माया पत्नी अशोक जाति विश्नोई की रविवार सुबह तबियत ख़राब हो गई। जिस पर परिजन उसे सुबह करीब 11 बजे बाप स्थित सरकारी अस्पताल लेकर पंहुचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीसीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि महिला के स्तन ंमे सूजन और पस की शिकायत थी। जिसका पीबीएम अस्पताल बीकानेर में उपचार चल रहा था। 2 अप्रैल को स्तन की माइनर सर्जरी भी करवाई गई थी। शनिवार को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की शिकायत पर उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानासर में उपचार करवाया गया था। रविवार सुबह फिर तबियत खराब होने के साथ पेट दर्द होने लगा। इसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया। बीसीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि महिला के पति अशोक विश्नोई और नणदोई ओमप्रकाश विश्नोई निवासी चाखू, अहमदाबाद, गुजरात से लोटे थे। इसलिए मृतका सहित इन तीनो के कोरोना जांच के सैंपल लेकर जोधपुर भेजे गए हैं।

लैब तकनीशियन को दी ट्रेनिंग
बीसीएमओ कार्यालय में ट्रेनिंग
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहार ने बताया कि जिला स्तर से ट्रेनिंग लेकर आए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलनसर के लैब तकनीशियन दिनेश विश्नोई द्वारा खण्ड बाप के समस्त लैब टेक्नीशियनो को रविवार को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में बताया गया कि किस प्रकार कोरोना संदिग्ध व्यक्ति का नेसोफेरेंजिअल सैंपल लिया जाता हैं। जांच करने से पहले किस तरह पीपीई किट पहना ओर उतारा जाता है। साथ ही यह भी बताया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम अनुसार इसका निस्तारण कैसे किया जाता हैं। ट्रेनिंग में बीसीएमओ डॉ दाऊलाल चौहान, डॉ प्रियंका पुरोहित, डॉ. हरीनारायण यादव, लैब तकनीशियन पूनम पालीवाल, राजेश, दीनाराम, कमल कुमावत, अर्जुन उपस्थित थे।