Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत चंद्रनगर- लोहावट के प्रगतिशील किसान एवं वयोवृद्ध मुखिया स्वर्गीय सांवताराम गोदारा...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत चंद्रनगर- लोहावट के प्रगतिशील किसान एवं वयोवृद्ध मुखिया स्वर्गीय सांवताराम गोदारा के तीन पुत्र, दो पौत्र तथा एक दोहिता विभिन्न स्थानों पर लाॅकडाउन अवधि में कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवायें दे रहे है।ग्राम पंचायत चंद्रनगर-लोहावट के प्रतिष्ठित गोदारा के परिवार के छ सदस्य पुलिस विभाग, नगर पालिका, बैंक, एयरपोर्ट तथा शिक्षा विभाग में पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा कार्यों को अंजाम देते हुये अपना राजकीय तथा मानवीय धर्म निभा रहे है।
तत्कालीन समय की विपरीत परिस्थितियों में भी स्वर्गीय सांवताराम गोदारा ने कृषि कार्य करके अपने पुत्रों को पढा लिखाकर सरकारी सेवा में भेजा। स्वर्गीय सांवताराम गोदारा के प्रथम पुत्र सुगनाराम गोदारा पुलिस निरीक्षक जैसलमेर, दूसरे पुत्र सुरजाराम गोदारा हैड कांस्टेबल जोधपुर में सिविल एयरपोर्ट पर तथा तीसरे पुत्र अशोक कुमार गोदारा हैड कांस्टेबल पोकरण के तौर पर सेवायें दे रहे है। स्वर्गीय सांवताराम गोदारा के सगे दोहिते अनिल कुमार विश्नोई फलोदी नगर पालिका मंडल के अधिशासी अधिकारी के तौर पर सफलतापूर्वक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है।
इसी प्रकार स्वर्गीय सांवताराम गोदारा के पौत्र कृष्णपाल गोदारा अध्यापक के तौर पर ग्राम पंचायत नया बेरा मुंजासर में वेलनेंस सेंटर पर तथा दूसरे पौत्र कपिल गोदारा को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर क्षेत्रीय शाखा जोधपुर में अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ अंजाम देते हुये लोगो को कोरोना वायरस से बचाने में जुटे हुये है।
गोदारा परिवार के छ सदस्यों द्वारा लाॅकडाउन अवधि में कोरोना वाॅरियर्स के तौर पर सेवायें देने पर लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, फलोदी पब्बाराम विश्नोई, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, पीसीसी सदस्य मोमराज विश्नोई, फलोदी नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उपाध्याक्ष सलीम नागौरी, कांग्रेस महासचिव अशोक कुमार मेघवाल, समाज सेवी पप्पूराम डारा, ठेकेदार श्याम गोदारा, विक्रम सिंह विश्नोई, श्रीमती मेनका विश्नोई, लेखाकार राधेश्याम त्रिपाठी, रामरखराम विश्नोई, पूर्व प्रधान राधा देवी जयपाल, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, चंद्रप्रकाश जीनगर, सुरेश व्यास नूनसा आदि ने सराहना की है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट