Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी में पदस्थापित युवा व्याखाता विशम्...
मॉडल स्कूल फलोदी के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा अध्ययन को अनवरत जारी रखने हेतु चैनल को सब्सक्राइब किया जा रहा है। अब तक 40 हजार से अधिक व्यूवर तथा 13 सौ से विधार्थियों एवं जागरूक लोगों द्वारा चैनल को सब्सक्राइब किया जा चुका है।इसके अलावा थानवी अपने साथी शिक्षकों को भी ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिये प्रेरित कर रहे है। इसमें उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दे रहे है। साथ ही उनको तकनीकी की बारिकियां भी बता रहे है। जिससे कि फलोदी क्षेत्र के छात्रों को स्थानीय व्याख्याताओं के माध्यम से समय- समय पर लेक्चर्स मिल सके और अपना वे अध्ययन नियमित जारी रख सके।
राज्य सरकार द्वारा अभी शिक्षकों से भी इस प्रकार से ऑनलाइन स्टडी के आवेदन मांगे गये है, जिससे देरी से शुरू होने वाले आगामी सत्र की कुछ कमी पूरी की जा सके।व्याख्याता विशंभर थानवी ने अपना यूट्यूब चैनल दो वर्ष पूर्व शुरू किया था। किंतु वे इस पर नियमित रूप से विडियो लेक्चर अपलोड कर पा रहे थे। परन्तु अब कोरोना संकट के चलते यह यूट्यूब चैनल विधार्थियों के अध्ययन को निर्बाध रूप से रखने के लिये प्रासंगिक एवं मील का पत्थर साबित हो रहा है। व्याख्याता थानवी द्वारा प्रतिदिन दो वीडियो लेक्चर बनाकर चैनल पर अपलोड किये जा रहे है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट