Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पेंटिग के जरिये जागरूक कर रही हैजल थानवी

Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन में कुछ लोगों के लिये समय काटना भारी पड़ र...




Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन में कुछ लोगों के लिये समय काटना भारी पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ छोटे बच्चे  पेंटिग के जरिये अपने हुनर को निखारते हुये लाॅकडाउन में लोगों को जाग्रत करने का कार्य कर रहे है। इन बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न पेंटिग की सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही हो रही है। एसडीएम कार्यालय फलोदी के पीछे संचालित होने वाले कस्बे के सबसे पुराने कम्प्यूटर संस्थान साईबरटेक कम्प्यूटर के निदेशक डाॅ.पंकज थानवी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.शिवांगी थानवी की 6 वर्षीय पुत्री हैजल थानवी ने लाॅकडाउन अवधि में बापू नगर स्थित अपने घर में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचाव के लिये दिन-रात जुटे डाॅक्टर्स,  नर्सिंगकर्मियों, विभिन्न पुलिस बल, मीडियाकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों आदि के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है।इसके अलावा हैजल थानवी ने नदी, नाले, वन सहित विभिन्न पशु-पक्षियों की भी दर्जनों पेटिंग बनाकर अपने हुनर का कमाल दिखाया है। हैजल थानवी के इस प्रयास की डाॅ.पीएस पूनिया, डाॅ. मधु शर्मा, डाॅ.दिनेश शर्मा, सुशील थानवी, डाॅ.अरुण माथुर, डाॅ.चैनसुख सोनी, सुरेशचंद्र थानवी, सरला थानवी,  श्रीमती अनुपमा पूनिया आदि ने सराहना की है।
 (Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट)