Bap News: रामगढ से भड़ला के बीच 400 केवी विद्युत लाइन तार चोरी मामले में बाप पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया हैं। चोर आधा िकमी तक की ...
Bap News: रामगढ से भड़ला के बीच 400 केवी विद्युत लाइन तार चोरी मामले में बाप पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया हैं। चोर आधा िकमी तक की तार व सामान चोरी कर ले गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि रामगढ से भडला 400 केवी विद्युत लाईन का कार्य प्रगति पर है। 01 मार्च 2020 को रात्रि में विद्युत लाइन के लोकेशन नम्बर 60/0 से 59/3 के बीच करीब 0.5 किमी तार व इसमें लगने वाला सामान काट चोर काट कर गाडी में भर रहे थे कि पेट्रोलिंग गाड़ी वंहा पहुंची तो चोर गाडी देखकर पिकअप गाडी नम्बर आरजे 10 जीए 5696 जिसमें चोरी किया हुआ तार भरा हुआ को छोडकर भाग गये। उक्त मामले में घटना के तीसरे दिन ही एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष दो फरार चल रहे आरोपी उगमसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत व समन्दरसिह पुत्र आसुसिंह जाति राजपुत निवासीगण बोडाना पुलिस थाना नोख जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश कर दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, एएसआइ रूगाराम, कांस्टेबल ओपाराम, कमलेश, गणेश, रामस्वरूप, दुर्गसिह शामिल थे।
बाप
थाना व कानसिंह की सिड्ड पीएचसी में लगाया गई स्वचलित सेनेटाईजर मशीन
कोरोना वायरस
के संक्रमण से बचाव को लेकर बाप पुलिस थाना व कानसिंह की सिड्ड स्थित प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र में स्वचलित सेनेटाईजर मशीन लगाई गई हैं।एनएसयूआई के
राष्ट्रीय सचिव अभिषेक चौधरी ने बताया कि बाप पुलिस थाने के मुख्य द्वारा से पहले सेनेटाइजर
मशीन पायरो इंफ्रा द्वारा लगाई गई हैं। इस दौरान थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित
सहित अन्य स्टाफ व पायरो इंफ्रा के मलूसिंह मोडरड़ी, गजेंद्रसिंह रणीसर, नवल किशोर
शर्मा, हरेंद्रपालसिंह रणीसर आदि माैजुद थे। बीएलओ मोहनदान व गणेशदान ने बताया कि कानसिंह
की सिड्ड मंे पूूनमचंद जाणी, गोमुदान चारण, रावलराम, तोलाराम आचार्य ने मिलकर उक्त
मशीन अस्पताल में लगाई हैं। इस दौरान गांव के प्रबुद्धजन व डॉ. जालमचंद उपथस्थित
थे।