Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एक दुकान सील, मास्क नहीं पहनने पर दो का चालान काटा

कई दुकानों से तम्बाकु उत्पाद बरामद कर जलाया, वाहनों के चालान काटे

कई दुकानों से तम्बाकु उत्पाद बरामद कर जलाया, वाहनों के चालान काटे

Bap News:  स्थानीय प्रशासन शुक्रवार को काफी सख्त दिखा। एक दुकान सील करने के साथ कई दुकानो से तम्बाकु उत्पाद भी बरामद किया हैं। इसके अलावा पुलिस ने भी वाहनों के चालान काटे। बाजार में बिना मास्क घुम रहे दो जनों के चालान भी काटे। साथ ही प्रशासन ने हिदायत भी दी की आमजन लॉक डाउन की पालना करे। कस्बे के लोग खरीददारी करने आए तो वाहन की बजाय पैदल ही आए। कस्बे में शुक्रवार को बाजार खुला था। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार हुकमीचंद दोपहर बाद बाजार में पहंुचे।
उनके साथ आरआई प्रेमप्रकाश व पटवारी अबदेश थे। इस दौरान एक मनिहारी सामान 
इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो ख़बर

की दुकान खुली मिली, जिसे तहसीलदार ने सील कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि करीब दो दर्जन दुकानों की जांच की, इनमें कई दुकानों से कुछ तम्बाकु उत्पाद मिला। जिसमें सिगरेट, बीड़ी, पान मशाला व गुटखा शामिल है। राज्य सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है, लेकिन दुकानदारों द्वारा इसे चोरी छुपे मंहगे दामों में बेचने की शिकायतें मिल रही थी। बरामद सभी तम्बाकु उत्पाद उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में अधिकारियों की मौजुदगी में जला दिया गया। करीब चार बजे उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, डिप्टी पारस सोनी ने भी कस्बे का दौरा किया। इस दौरान बाजार में काफी संख्या में वाहन खड़े देख नाराजगी जताई। साथ ही थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने कार्यवाही करते हुए कई वाहन सीज कर चालान काटे। उपखंड अधिकारी सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति बिना मास्क पहने थे, जिनका भी चालाना काटा हैं। उन्होने दुकानदारें से कहा कि दुकानो में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा दोबारा मिलने पर दुकान सील कर दी जाएगी। साथ ही दुकानदारों को हिदायत की कि कालाबाजारी न करें।