Bap News: कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर महिला सेवा सहज संस्थान की टीम द्वारा ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने और मास्क लगाने के बारे मे...
Bap News: कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर महिला सेवा सहज संस्थान की टीम द्वारा ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने और मास्क लगाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। जो मास्क का उपयोग नही कर रहे, उनको मास्क या कपड़ा मुँह पर लगाने को कहा जा रहा है।
लाऊड स्पीकर से ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे घरों से बाहर जाते वक्त कपड़ा या मास्क का उपयोग करे और वापस आकर साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं।
महिला सेवा- सहज संस्थान समन्वयक भोमराज सुथार ने बताया कि गाड़ना, नया गांव, बड़ी सीड, कानसिंह की सीड, मालमसिंह की सीड, कल्याणसिंह की सीड, गुड़ा, सोढादड़ा और आसपास की ढाणियों में जागरूकता प्रचार और महिलाओं को साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया गया। इस दौरान लोगो को सामाजिक दूरी, अचानक बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना डरे अस्पताल जाकर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
---------------