Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान पुलिस दिवस : जोधपुर (ग्रामीण) पुलिस ने लिये आज कई संकल्प

Bap News:   जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (केविड-19) के कारण इस बार ...


Bap News:  जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि विश्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (केविड-19) के कारण इस बार पुलिस दिवस नही मनाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन पुलिस दिवस के मौके पर जिला जोधपुर ग्रामीण के समस्त कार्यालयों यथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, समस्त वृताधिकारी कार्यालयों, समस्त थानों व चौकियों पर राजस्थान पुलिस दिवस के नाम से संकल्प बैनर तैयार कर लगवाये गये तथा समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस दिवस पर कोरोना आपदा के मध्यनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। इस मौके पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि “मैं स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करता हूँ।" इस दौरान अधिकारियों द्वारा कोरोना (कोविड-19) महामारी के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गई। साथ ही हिदायत दी गई कि विभिन्न स्थानों पर भीड़ नही करने, मास्क पहनने, उचित सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। इस अवसर पर पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण दईजर में अति. पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग व सचित् निरीक्षक तेजकरण नि.पु. द्वारा समस्त मुलाजमानों को संकल्प दिलाया गया तथा कोरोना (कोविड-19) महामारी के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी स्वयं अपना व अपने परिवार का बचाव रखते हुए अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्ण, जनसेवा व जन सुरक्षा के रूप में करें ताकि इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध प्रभावी तरीके से लड़ाई लड़ी जाकर उसे मात दी जा सकें। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों की विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये मीटिंग लेकर महानिदेशक पुलिस राजस्थान का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सभी अधिकारियों को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कर्तव्य पालन का संकल्प दिलाया गया।