Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोराना योद्धा के रुप में सेवायें दे रहे है जीनगर

Bap News:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर इंदिरा काॅलोनी स्थित जीनगर बस्ती के युवा नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल जीनगर पुत्र मदनलाल जीनगर पिछले एक माह ...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर इंदिरा काॅलोनी स्थित जीनगर बस्ती के युवा नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल जीनगर पुत्र मदनलाल जीनगर पिछले एक माह से कोरोना वायरस की दृष्टि से अति संवेदनशील पंजाब राज्य के लुधियाना जिला मुख्यालय पर स्थित ईएसआईसी माॅडल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में कोविड-19 वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में लगातार सेवायें दे रहे है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की 
सेवा कार्य में जुटे नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल जीनगर की पूर्व पार्षद गोपाल जीनगर, शिक्षाविद माणकलाल जीनगर, मनोज कुमार, साहित्यकार सूर्यप्रकाश जीनगर, सीपी जीनगर, मदन देवड़ा,मोहनलाल राठौड़, पप्पूलाल कन्नौजिया, विष्णु शंकर पंवार, महेंद्र जीनगर, भंवरलाल सोंलकी, धनराज जीनगर, प्रेम मिस्त्री, सत्यनारायण पंवार, युवा नेता चंद्रशेखर कन्नौजिया, संजय देवड़ा आदि ने सराहना की है। इसी प्रकार इंदिरा काॅलोनी फलोदी निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र माणकचंद जीनगर तथा ग्राम पंचायत खीचन निवासी सोहनलाल पुत्र श्रवण कुमार जीनगर भी पिछले तीन सप्ताह से नर्सिंग कर्मचारी के तौर पर लगातार आंगणवा स्थित वेलनेंस सेंटर पर कोरोना योद्धा के रुप में मरीजों के बीच रहकर सेवायें दे रहे है। 


जरूरतमंदो को दवाइयां उपलब्ध करवा रहे है परिषद के कार्यकर्ता :-
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता फलोदी शहर तथा आस- पास के गांवों के लोगो को लाॅकडाउन अवधि में जरूरत की दवाईयां उपलब्ध करवाने में सक्रिय सहयोग कर रहे है। दिलीप व्यास ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता फलोदी तथा आस-पास के गांवो के लोगों का जिनका जोधपुर या बीकानेर के किसी डॉक्टर्स के पास किसी भी बीमारी का इलाज चल रहा है। और लॉकडाउन होने की वजह से उनको दवाइयों की समस्या हो रही है, यह दवाई फलोदी में किसी भी दवाई विक्रेता की दुकान में उपलब्ध नही होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर-बीकानेर से दवाईया मंगवा कर उन को उपलब्ध करवाई जा रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा बाप, कानासर, होपरडी, मोखरी, खीचन, लोर्डिया, छीला तथा फलोदी शहर के 160 से ज्यादा मरीजो को दवाईयां लाकर उपलब्ध करवाई गई है। इस सेवा कार्य में मनोज व्यास,जयप्रकाश बोहरा, विजय ओझा,जसवंत सिंह आदि जुटे हुये है।

Bap News अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट