Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दादा-दादी ससुर एवं सास-ससुर की पुण्यतिथि पर कोरोना राहत कोष में दी राशि

Bap News:    लॉक डाउन में दैनिक मजदूरी कर पेट परिवार का भरण पोषण करने वालो के अलावा बाहर से आए हुए श्रमिक परिवारों सहित कमजोर एवं असहाय...



Bap News:  लॉक डाउन में दैनिक मजदूरी कर पेट परिवार का भरण पोषण करने वालो के अलावा बाहर से आए हुए श्रमिक परिवारों सहित कमजोर एवं असहाय लोगो को खाने पीने व खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने वाले भामाशाहों एवं समाजसेवी, स्वयं सेवकों द्बारा सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार समर्पित सेवाएं अनवरत जारी हैं।  साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के अपदा कोष में भी राशि जमा करवाने वाले भी पिछे नही हैं। फलोदी में सैन समाज की बहू श्रीमती मधुबाला धर्मपत्नी मूलचन्द सैन ने अपने सास ससु एवं दादा - दादी ससुर की पुण्यतिथि पर कोरोना महामारी को रोकने के किए जा रहे प्रयासों में राज्य सरकार का सहयोग करते हुए उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा को इक्कीस हजार का चैक भेंट किया।
 दुसरी ओर फलोदी पुष्करणा समाज के समाजसेवी एवं भामाशाह राधा किशन थानवी भी स्थानीय स्तर पर अनेक परिवारों को राहत सामग्री एवं अन्य सहयोग करने के साथ साथ कोरोना महामरी जैसी राष्ट्रीय अपदा मे प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक लाख रु की राशि जमा करवाई हैं। थानवी भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता तथा स्थानीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रहते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।

(Bap News के लिए फलोदी  से विनोद बोहरा)