Bap News: जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र में कुछ दिनो पूर्व लाॅक डाउन के दौरान समझाइस करते समय कांस्टेबल के साथ मारपीट कर राजकार्य ...
Bap News: जोधपुर
जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र में कुछ दिनो पूर्व लाॅक डाउन के दौरान समझाइस करते
समय कांस्टेबल के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने
रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी प्रेमदान
रतनू ने आरोपी पप्पाराम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी हिगाणियां पुलिस
थाना पीपाड़ शहर को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
जिला
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि 8 अप्रैल को थाना पीपाड़ शहर
में कार्यरत पुलिसकर्मी कांस्टेबल सुन्दरलाल थाना क्षेत्र के वेलनेस सेंटर कूड़ पर
डयुटी कर रहा था। तभी सूचना मिली की हिंगोनियां गांव में सामुदायिक सभा भवन
व सार्वजनिक जगह पर कई लोग एकत्रित हो रखे हैं। जिस पर कांस्टेबल कूड से
रवाना होकर शाम करीब सात बजे हिंगोनियां पंहुचा। वंहा काफी लोगों की भीड़ हो
रखी थी। जिनको कोरोना महामारी के मध्यनजर जारी लॉकडाउन व सरकारी एडवायजरी
की पालना करने के लिए कांस्टेबल ने समझाईस की, जिस पर लोग अपने अपने घरों को चले
गये। लेकिन पप्पाराम पुत्र भूराराम जाति भील निवासी हिंगोनियां वहीं खडा रहकर
उत्पात करने लगा। सरकारी आदेशो की अवहेलना करने लगा। काफी समझाइस की मगर
नहीं माना। उसने पुलिसकर्मी की गर्दन पकड़ कर थापों मुक्कों से मारपीट कर राजकार्य
में बाधा पहुंचाई। वर्दी पर लगी नेम प्लेट व बटन तोड़ दिये। हो हल्ला सुनकर
गांव वालो ने बीच बचाव कर कांस्टेबल को छुडाया।