Bap News: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन में आमजन, असहाय, बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों के साथ फलोदी सर्व स...
Bap News: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन में आमजन, असहाय, बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों के साथ फलोदी सर्व समाज समिति उनके साथ खड़ी है। फलोदी सर्व समाज समिति से जुड़ा हर समाज अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्य लॉक डाउन में ऐसे परिवारों की सेवा में लगातार समर्पित हैं।
समिति अध्यक्ष बृजमोहन बैणावत ने बताया की सर्व समाज समिति के सदस्य फलोदी पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही आज तक प्रतिदिन सैकड़ो जरूरमतमन्दों के घरो में भोजन सामग्री के पैकेट साथ ही खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। सर्व समाज अध्यक्ष बृजमोहन बैणावत, महेश्वरी समाज अध्यक्ष गौपीकृष्ण भठृड, विश्व कर्मा समाज सुरेश आसदेव, हस्तीमल सुथार, माली समाज अध्यक्ष जेठमल लोढा, ओसवाल समाज के महिपाल कोठरी एवं घीसूलाल गुलेच्छा, खत्री समाज अध्यक्ष सुरेश खत्री, सोनी समाज से हेमराज सोनी, पिछड़ा एवं अन्य वर्गो में नरेश व्यास, किशोर बोहरा, सहित समाज समिति से जुडे लोग जरूरतमन्दों के सुख दुख मे भागीदार बने हुए है।
समिति के संगठन सचिव नरेश व्यास द्वारा आमजन को सन्देश देते हुए कहा की कोरोना महामारी एक गम्भीर बीमारी एवं संकट है। फलोदी वासियों को इस महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन एडीएम हाकम खां, उप खंड अधिकारी यशपाल आहुजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण शर्मा, वृताधिकारी पारस सोनी, सर्कल निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ. मधु शर्मा पुरी टीम के साथ समर्पित भाव से दे रही सेवाएं दे रहे है। यही कारण है कि आज फलोदी इस संकट में सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि आम नागरिक का इसी प्रकार लॉक डाउन एवं सरकारी गाईड लाईन का पालन करेगा तो निश्चित ही हम सुरक्षित रहेंगे। कोरोना हारेगा व फलोदी जीतेगी।
सर्व समाज अध्यक्ष बृजमोहन बैणावत ने सभी समाज अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आह्वान करते हुए कहा कि - वे अपने अपने समाज के कमजोर परिवारों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए हरदम सक्रिय रहे।
फलोदी उपखंड की सभी सीमाएं सील
बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर में बढते कोरोना संक्रमण की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए उप जिला कलेक्टर यशपाल आहुजा ने फलोदी उपखंड क्षैत्र में बाहर से आने वाले दुपहिया, चौपहिया एवं पैदल राहगीरों को भी प्रवेश पर रोक लगा दी है।
उपखंड अधिकारी आहुजा ने बताया की कोई भी व्यक्ति आने से पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति पत्र लेकर आवें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आईसोलेसन की पालना करना अनिवार्य होगा पालना का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ भारतीय दण्ड सहित की धाराओं के अन्तर्गत अपराधिक कार्यवाही की जाएंगी।
(Bap News के लिए रामावतार बोहरा, फलोदी)