Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सब्जी, किराणा वालो को कड़े निर्देश, मास्क व दुरी बनाये रखना अनिवार्य

Bap News:  कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व राज्य राज्य सरकार के लॉक डाउन तथा गाइड लाइन के अनुसार खाधान्न मन्त्रालय राज्य सरकार के आदेशों क...


Bap News: कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व राज्य राज्य सरकार के लॉक डाउन तथा गाइड लाइन के अनुसार खाधान्न मन्त्रालय राज्य सरकार के आदेशों की पालना में स्थानीय उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा ने फलोदी तथा लोहावट विधानसभा क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं, किराणा दुध एवं दवाईयों के दुकानदारों को पाबंद करते हुए ग्राहकों में निर्धारित दुरीयां बनाये रखने, दुकान के आगे पांच से अधिक ग्राहकों को एकत्रित नही करने देने, मास्क लगाकर पैदल आने वाले लोगो को ही सामग्री देने के निर्देश जारी किए है। दुपहिया या अन्य छोटे वाहनो पर रोक लगा दी गई है। 
आहूजा द्वारा जारी आदेशों मे विशेष सेवाओं के लिए जारी पास के अलावा पालिका क्षेत्र में दुपहिया वाहन लेकर सडकों पर आने वालो के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 


फलोदी एवं लोहावट विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं को किया सील, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

कोरोना महामारी को लेकर फलोदी एवं लोहावट क्षेत्र की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इन्सीडेन्ट कमान्डर यशपाल आहुजा ने आदेश जारी कर लोहावट व फलोदी दोनो ही उपखंड सीमाओं में अन्य तहसील, उपखंड, जिला तथा प्रदेश से आने वालो पर पुर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इन्सीडेन्ट कमांडर आहुजा ने बताया की बाहर से आने वाले
अनुमति प्राप्त बाहरी व्यक्ति पूर्व सूचना के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करवाते हुए आईसोलेसन की प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य होगी। आहूजा द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट लिखा है की उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

(Bap News के लिए रामावतार बोहरा, फलोदी)