Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना हेल्प एवं जागृति व्हाट्सएप समूह बनाकर जरूरतमंदो को दिया जा रहा राशन

Bap News:   वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। इस स्थिति में असहाय, गरीब, दिहाड़ी मजदू...


Bap News:  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। इस स्थिति में असहाय, गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के लिए भामाशाह सहित कई संगठन सरकार के साथ मिलकर उन्हे राहत देने का काम कर रहा हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट गोरधन जयपाल ने बताया कि उनके साथियों के सहयोग से उन्होंने कोराना हेल्प एव जागृति ग्रुप बनाकर बाप व फलोदी तहसील के गांवो मे जरुरतमंद चिन्हित परिवार यथा विधवा, दिव्यांग, एकल दिहाड़ी मजदूर, निर्धन, असहाय जरुरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर खाद्यान्न दिया जा रहा हैं। उनके ग्रुप ने मंगलवार को विजयनगर, ननेऊ, अंम्बेडकर नगर, हेमानियो की ढाणी, मालमसिहि की सिड्ड, कल्याणसिंह की सिड तथा बाप में खाद्यान्न वितरण किया गया। उनके द्वारा वितरण किए जा रहे खाद्यान के किट में 5 किलो आटा, एक किलो चीनी, आधा लीटर तेल, चाय, मिर्च मसाले सहित सम्पूर्ण घरेलू जरुरत का सामान हैं। उन्होने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बनाये इस सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा आज 15 अप्रैल 2020 तक खाद्यान्न के 300 किट जरुरतमंदो तक वितरण किये जा चुके है। 


इसके अलावा मास्क, सेनेटाइजर बांटने के काम तथा कोरोना महामारी के प्रति बाप व फलोदी में जागृति का काम भी उनकी टीम के 25 लोगों द्वारा किया जा रहा हैं। टीम में ठेकेदार श्रवण जयपाल, केसुराम मेघवाल कल्याणसिंह की सिड्ड, गोरधनराम अध्यक्ष मेघवाल समाज फलोदी, मगाराम लीलड़, पूर्व सरपंच विजय नगर, हरीराम लीलड़, विजयनगर पूर्व सरपंच मगाराम लीलड़, लालचंद लोहिया गाड़ना, गोमदराम लीलड़ विजयनगर, बाबुराम गवारिया फलोदी, चनणाराम सेजू ढ़ढू, गंगाराम गवारिया, देवाराम बाबा की खेजडी सांवरीज, सामाजिक कार्यकर्ता व महिला अधिकार कार्यकर्ता निरमा मेघवाल, समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, महासचिव विरमा पंवार, पूर्व सरपंच कुंदन मेघवाल, कान्ता पंवार, पुरखाराम पुनड़, चन्दन कुमार लीलड़, हीरालाल गहलोत, श्रवण कुमार लीलड़, श्रवण जयपाल, शंकर जयपाल आदि शामिल हैं।