Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निराश्रित गौवंश एवं पक्षियों के लिये सेवा कार्य जारी

Bap News:  कोरोना वायरस से बचाव केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये  गये लाॅकडाउन अवधि में पिछले एक माह से लगातार फलोदी उपखंड मुख्यालय ...


Bap News: कोरोना वायरस से बचाव केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये  गये लाॅकडाउन अवधि में पिछले एक माह से लगातार फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय सेवा मित्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा निराश्रित गौवंश तथा पक्षियों के लिये चारे एवं दाने की व्यवस्था की जा रही है। संगठन द्वारा अभी तक फलोदी कस्बे में पदम सिंह भोमियाजी थान, शेरानाडा, कृषि मंडी, औधोगिक क्षेत्र, राईका बाग सहित विभिन्न गली-मौहल्लों में चारा एवं दाना डाला जा रहा है।


सेवा कार्य में राष्ट्रीय सेवा मित्र संगठन के सुनील छंगाणी वंदेमातरम, कंवरलाल व्यास, कमल जोशी, मुकेश कुमार थानवी, गौरव बोहरा, सौरव बोहरा आदि दिन- रात जुटे हुये है। संगठन के सक्रिय सदस्य सुनील छंगाणी वंदेमातरम ने बताया कि निराश्रित गौवंश के लिये प्रतिदिन 35 मण चारा तथा आवश्यकतानुसार दाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। तथा विभिन्न स्थानों पर पर पानी की कुंडियो को भी टैंकर से भरवाया जा रहा हैं, ताकि गर्मी में गौवंश तथा पक्षियों को पानी के लिये परेशान ना होना पड़े।

(Bap News के लिए अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट)