Bap News: बाप पुलिस ने शुक्रवार को अखाधना में करीब तीन माह पूर्व हुई बोलेरो लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलि...
इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो ख़बर
गौरतलब है कि जनवरी 2020 में खेड़ापा निवासी राकेश कुमार पुत्र सादुलराम जाति प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बोलेरो पिकअप आराेपी बलदेवराम मेघवाल निवासी भावडा जिला नागौर व तनेसिंह राजपुत निवासी तिबना शेरगढ़ किराये पर लेकर आए थे। सामराऊ में हाथीसिंह व आवसिंह को साथ बिठाकर अखाधना में उसे नीचे उतार वाहन लूट कर ले गए थे। पुलिस ने इससे पूर्व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया था।
नहीं आ रहा था पकड़ में :-
आरोपी श्रवणसिंह शातिर प्रवृति का आदतन अपराधी होने की वजह से पुलिस की पकड मे नही आ रहा था। एसपी बारहठ ने बताया कि वांछित आराेपियों की गिरफ्तारी काे लेकर तकनीकी सूत्रों व मुखबीरों से लगातार संपर्क व निगरानी रखी जा रही थी। लूट जैसे गंभीर प्रवृति के अपराध को करने में वांछित अभियुक्त श्रवणसिंह के गावं आने की सूचना पर बाप थाना पुलिस की टीम ने लोहावट थाना पुलिस की मदद से उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जहां से जैल भेज दिया गया।
कार्यवाही टीमः-
थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, हैड कांस्टेबल कानसिंह, गणेश, राजूसिहं, रेखाराम, ओपाराम तथा पुलिस थाना लोहावट कांस्टेबल बंजरग लाल की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।