कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी द्वारा दिये जा रहे जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री के किट Bap News: कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोद...
कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी द्वारा दिये जा रहे जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री के किट
Bap News: कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंद परिवारों के घर पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री के किट वितरित किये जा रहे है। ग्रुप संचालक समता सैनिक दल प्रदेश महासचिव व मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट गोरधन जयपाल व समाजसेवी भैराराम मकवाना व इनके साथियों ने चाखू ग्राम पंचायत व आसपास के गांवो में विधवाओं, एकल- दिहाड़ी मजदूरों, दिव्यांगों, मजदूरों, असहाय मजदूरों के घर घर राशन सामग्री के किट वितरित किये। इसमे चाखू में 41 सहित आज कुल 91 किट दिए गए। इस दौरान लॉक डाउन की पूर्ण पालना की जा रही है।
समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट ने बताया ग्रुप कि 50 महिला-पुरुष एक्टीविस्ट टीम जो रात दिन लग कर सोमवार तक करीब 700 राशन सामग्री के किट उपखंड बाप व फलोदी, देचू तहसील में वितरण कर दिए जाएंगे। इसमे जन सहयोग भी लिया जा रहा है। सहयोग करने वाले साथियों व भामाशाहों का एडवोकेट गोरधन जयपाल व गणपत भाट ने आभार जताया व धन्यवाद दिया। किट वितरण अभी भी जारी है। किट घर-घर वितरण करने वाले प्रतिनिधि वरिष्ठ समाज सेवी भैराराम मकवाना, किसान नेता अनोप मेघवाल, अर्जुन मकवाना, ठेकेदार श्रवण जयपाल, कासमखान केटीएस, शांति पंवार बिठड़ी, महिलाधिकार एक्टीविस्ट कार्यकर्ता निरमा लीलड़, शांति पंवार बिठड़ी, एसएसडी शाखा फलोदी अध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने सहयोग किया। किट वितरण के दौरान आमजन से लॉक डाउन के नियमों की पालना करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ साथ घर में रहे सुरक्षित रहे की अपील की जा रही है।