Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ऋषि गोपाल गौशाला बाप में दिया 31 क्विंटल चारा

Bap News:  श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स एंव सुथार समाज बाप द्वारा ऋषि गोपाल गौशाला बाप में सहयोगार्थ गायों के लिये लगभग 31 क्विंटल  चारे...

Bap News: श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स एंव सुथार समाज बाप द्वारा ऋषि गोपाल गौशाला बाप में सहयोगार्थ गायों के लिये लगभग 31 क्विंटल  चारे की व्यवस्था की गई। चारे की दो गाड़ी गौशाला में व्यवस्थापक धूड़चंद कोठारी को सुपुर्द की। कोरोना लॉक डाउन के दौरान इन दिनों पशुओं के लिए चारे की कमी को देखते हुए श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष भोमराज सुथार ने युवा साथियो से व्हाट्सएप ग्रुप से अपील की थी। जिमसें बाप गाँव सहित करणीनगर, बारू, ख़िरवा, कानासर, जाम्बा, चाम्पासर, भोजासर, बारू, सिहड़ा सांवरा गांव सहित अन्य जिलों के सुथार बन्धुओ ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। सुथार एकता फोर्स, बाप द्वारा कोविड-19 के कारण रोजमर्रा के अतिजरूरतमन्द परिवारों को भी करीब 20 परिवारों को राशन सहयोग किया गया। और 200 कपड़े के मास्क भी वितरण किये गए। 



ज्ञात रहे श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ने सुथार समाज के सहयोग से अब तक 800 परिवारों को राशन का सहयोग राजस्थान में किया इसके अलावा सुथार समाज के प्रयासों में सहयोग किया जा रहा है। वही रावतसर टीम ने 76 सुरक्षा किट चिकित्सा टीम को भेंट किया है। बाप में हाली अमावस्या के अवसर पर गौशाला में चारे के साथ 5 परिवारों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर एडवोकेट भंवरलाल सुथार, जसराज सुथार, भोमराज बरड़वा, गोविंद सुथार बारू, सांगाराम सुथार, रामचंद्र सुथार, किशन सुथार, बलबीर सुथार, हनुमान बारू, हरदेव खजोड़ा किशन सुथार, रामचन्द सुथार बाप सहित कई समाज बन्धुओ ने सहयोग किया