Bap News: अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान के आग्रह पर मंगलवार को पावर ग्रिड सोलर कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh2oThqPjvqxdQW4MpHY56Qr4xnKso83o1sqXu1qfp8hKDdrnkPYF35dl1csWqw1bGg_YFuG67XwbBfuspIJdSltHrA1tnDH8QLeq2rQcKePo_s6J4GHpFDv-mZNXDpz33eATleYLb8wytR/s320/WhatsApp+Image+2020-04-28+at+7.04.37+PM+%25281%2529.jpeg)
Bap News के के लिए अशोक कुमार मेघवाल फलोदी की रिपोर्ट
जरूतमंदो काे दिए खाद्य सामग्री के किट :-
कोरोना जागृति एवं
हेल्प ग्रुप की टीम के कार्यकर्ताओं ने बाप क्षेत्र के गाडना, भोजो की बाप चक नम्बर
1, बधाऊड़ा, (खीरवा), घटोर, बाप, नूरे की भुर्ज, रावरा, जम्भ शक्ति नगर(राणेरी), सौंणदा,
कानासर सहित दर्जनो गांवो के जरूरतमंद विधवाओं, दिव्यांगों, असहायो, दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंदो को राशन सामग्री
के किट वितरण किये गए। सैनिक दल प्रदेश महासचिव
एडवोकेट गोरधन जयपाल ने बताया कि ग्रुप ने बाप, फलोदी, देचू, लोहावट, आऊ व बापीणी ब्लॉको
में आजतक एक हजार से अधिक राशन सामग्री के किट वितरण किए हैं। मनचीतियां में स्थित
सोलर कंपनी जैक्सन पावर ने 45 राशन सामग्री के किट तथा भामाशाह विनोद राठी द्वारा
60 राशन सामग्री के किट भीलो की ढाणी, मनचितिया, भाटों की ढाणी, लुंबानिया, बावरियो
की ढाणी में वितरित किए गए। इस दौरान प्लांट इचार्ज अरुण कुमार खुंटवाल, विक्रम सिंह,
हनुमान कुमावत, विनोद राठी, कैलाश दान चारण सांवरा गांव, शैतानसिंह, दुर्गसिंह, नारायण
दर्जी, व नाथूसिंह मनचीतिया साथ में थे।