Bap News : बाप में लॉक डाउन के बाद फंसे एमपी के मजदूरों को उनके राज्य भिजवाने की कवादय शुरू हो गई हैं। इसके लिए रोडवेज की 12 बसें मंगलवार...
Bap News : बाप
में लॉक डाउन के बाद फंसे एमपी के मजदूरों को उनके राज्य भिजवाने की कवादय शुरू हो
गई हैं। इसके लिए रोडवेज की 12 बसें मंगलवार शाम तक बाप क्षेत्र में पहुंच गई हैं । सभी बसंे देर रात रवाना हो
जाएगी। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने बताया कि बाप क्षेत्र
में 700 के करीब एमपी राज्य के श्रमिक लॉक डाउन के बाद अटके हुए थे। राज्य सरकार द्वारा
निर्देश मिलने के बाद उन्हे उनके राज्य भेजा जा रहा हैं। बाप क्षेत्र में बारू, टेकरा
व टेपू में सबसे ज्यादा श्रमिक हैं। इसके अलावा कानासर में 11, नूरे की भुर्ज मे
12, सिहड़ा में 43, राणेरी में 15 तथा बाप में 37 श्रमिक हैं। इन सभी को राजस्थान राज्य
पथ परिवहन निगम से भेजा जा रहा हैं। 12 बसें बाप में पहुंच चुकी थी। कम पड़ने की स्थिति
में बसे ओर मंगवा ली जाएगी। सभी श्रमिकों की बस में बैठाने से पहले चिकित्सकी जांच
होगी।
बाप क्षेत्र में मध्यप्रदेश के अलावा पंजाब के 34, हरियाणा के 35, उत्तर प्रदेश के 149, महाराष्ट्र के 2, पंश्चिमी बंगाल के 4, झारखंड के 62 तथा बिहार के 50 श्रमिक अटके हुए हैं।